मंगलवार, 22 नवंबर 2011

वर्ल्ड कप विजेता महिला खिलाड़ियों का पहले होटल और फिर सड़क पर 'अपमान'


वर्ल्ड कप विजेता महिला खिलाड़ियों का पहले होटल और फिर सड़क पर 'अपमान'
http://www.facebook.com/KHULIBAATNEWSPAPERINDIA
बठिंडा में हुए भयानक हादसे के बाद महिला टीम के पास एक ही ट्रैक सूट बचा। उस हादसे में खिलाड़ियों के सारे कपड़े, पैसे और जरूरी सामान जलकर खाक हो गए थे। हालांकि बठिंडा के डीसी ने एक अफसर को खिलाड़ियों के साथ बाजार भी भेजा, लेकिन खिलाड़ी हादसे से इतने घबराए और सहमे हुए थे, कि केवल एक ट्रैक सूट खरीद कर ले आई। और वही एक ट्रैक सूट तीन दिनों तक पहनती रहीं। केवल यही नहीं, इस बीच प्रत्येक खिलाड़ी को दस हजार देने का एलान भी किया गया था। बावजूद इसके खिलाड़ियों के हाथों कुछ नहीं लगा और पैसे न होने की वजह से खिलाड़ियों के घर वापसी की समस्या खड़ी हो गई।

 क्रिकेट जैसे खेल को सरकार हर तरह से प्रोत्साहन देती है क्या कबड्डी के लिए सिर्फ खेल का आयोजन करना पर्याप्त है ? महिला खिलाड़ियों के इस अपमान पर आप और हम किसे दोसी माने किसे दोषी माने ये जांच का विषय हैं , हमें लगता इसमें कई विभाग और उनके अधिकारी दोषी हैं ?
  इस सरे परकरण की जांच होनी चाहिए और दोषियों को तुरंत सजा देनी चाहिए 
वरना खिलाडियों और खेल प्रेमियों का दिल टूट जायेगा ....... जिसका नुकशान देश को भुगतना पड़ेगा ...............

नरेश कुमार शर्मा "नरेश "
अखिल भारतीय छात्र कल्याण परिषद् 

शनिवार, 5 नवंबर 2011

आज जिनका जन्मदिनहैं उनको हार्दिक शुभकामनायें व बधाई .



आज जिनका जन्मदिनहैं उनको हार्दिक शुभकामनायें व बधाई ...
इश्वर आप को दीर्घायु और सुखी जीवन प्रदान करें.. 
और आपको जीवन के हर पड़ाव पर सफलता मिले ... 
इसी आशा के साथ आपका 
नरेश कुमार शर्मा "नरेश "
जय हिंद जय भारत !! 
वन्देमातरम ! वन्देमातरम ! वन्देमातरम !