शनिवार, 12 जनवरी 2013

Kuch To Log - Amar Prem - Sharmila Tagore & Rajesh Khanna



(कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना ) \- २
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना

कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई \- २
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यूँ संसार की बातों से, भीग गये तेरे नयना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे ...

हमको जो ताने देते हैं, हम खोए हैं इन रंगरलियों में \- २
हमने उनको भी छुप छुपके, आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं, तुम बोलो ये सच है ना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे ...


शुक्रवार, 11 जनवरी 2013


                                                                                     आज देश में आग लगी है ..... खुलेआम बलात्कार हो रहे है , हत्याए हो रही है , महिलाओ पर दिनोदिन अत्याचार बढ़ रहे है filamo me नंगी होने वाली लडकिया अपने नंगेपन को कला का नाम देती है ..... जो कला तो बिलकुल नहीं हो सकती सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाना इनका धर्म है , जिसके लिए आयेदिन ये नंगी होती है और सभी लोग इनको देखते है ... कुछ लोग तो मनोरंजन समझ कर दिमाग से निकल देते है ... परन्तु जो लोग नंगेपन और सेक्स के पुजारी है , वो महिलाओ को पान चाहते है ... इन पैसे वाली नंगी औरतो तक तो वो पहुँच नहीं सकते 

लेकिन उनके दिमाग में वही सब घूमता रहता है , यही सब चलते बीच में आ जाती है शरीफ और गरीब बच्चिया जिनके साथ मौका मिलते ही वो दुष्ट लोग बुरा वयवहार कटे है .... जिसका हश्र आप देखते है सुनते है , अभी हाल ही में दिल्ली में हुआ और देश में चारो तरफ होता रहता है .. पैसे के लालची वकील और पुलिसे वाले क़ानून की कमी का फ़ायदा उठा कर इनको बचा ले जाते है बर्बाद होती उन बच्चियों की जिंदगी 
हम सरकार और महिला आयोग से निवेदन करते है की , इन कला के नाम पर नंगी होनेवाली औरतो को भी कानून के देरे में लाये .. इनपर भी केस चला कर सजा दिलवाए ..... ये तो अपना काम कर पैसे कमा कर अपने घर चली जाती है , और समाज में गन्दगी फैला देती है , जिसको बाद में सरकार और सामाजिक संगठनों को साफ़ करना पड़ता है ...
https://www.facebook.com/sharmajinks
friends.please like this pages
https://www.facebook.com/aiswc


भारत में स्वामी विवेकानन्द का जन्म दिवस अर्थात 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवाओ के प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय विवेकानंदजी के 150 वीं जयंती पर शत शत नमन , भारत के महान संत स्वामी विवेकानंद की आज जन्मतिथि है. दुनियां भर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे स्वामी विवेकानंद आज भी बहुत से लोगों के आदर्श हैं. उनके जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें......................                                                                                     
https://www.facebook.com/sharddhanjali
friends.please like this pages
https://www.facebook.com/aiswc